मुम्बई : भारतीय टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो एक और धमाकेदार कारनामा करने की तैयारी में है। खबर है कि रिलायंस जियो अब डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) सर्विस के जरिये टेलीविजन दर्शकों के बीच भी अपनी पैठ मजबूत करने की तैयारी कर रही है। Reliance
सूत्रों की मानें तो रिलायंस जियो द्वारा जल्द ही डीटीएच सेवा को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
जैसे रिलायंस जियो ने शुरुआत में अपने ग्राहकों को मुफ्त में सभी सुविधाएं यानी कॉलिंग, डाटा, रोमिंग, मैसेज दिए थे उसी तरह डीटीएच की भी सेवाएं शुरूआत में मुफ्त रखी जा सकती हैं।
रिलायंस जियो के दमदार मोबाइल प्लान की ही तरह जियो डीटीएच सेवा की दरें भी काफी सस्ती होने की उम्मीद जताई जा रही है।
खबरों की मानें तो जियो डीटीएच का शुरुआती प्लान 49-55 रुपये जबकि सबसे महंगा प्लान 200 से 250 रुपये के बीच हो सकता है।
बता दें कि यह खबरें तब सामने आना शुरू हुईं जब सोशल मीडिया पर रिलायंस डीटीएच सेट टॉप बॉक्स की तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में दिख रहा है कि छत पर लगी डीटीएच की छतरी में जियो लिखा हुआ है।
कहा जा रहा है कि जल्द ही जियो इस डीटीएच सेवा को लॉन्च करेगी और देश के ज्यादातर ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा। सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों में सेट टॉप बॉक्स के साथ जियो का रिमोट भी दिखाई दे रहा है। इससे पहले भी कई मौकों पर जियो डीटीएच को लेकर खबरें सामने आईं हैं।
गौरतलब है कि 5 सितंबर 2016 से अपनी जियो सेवाओं को वेल्कम ऑफर के जरिये मुफ्त में देने की पेशकश से पहले ही देशभर में जियो सिम लेने की होड़ मच चुकी थी।
लॉन्चिंग के बाद इसने अपनी सभी सेवाओं को हर ग्राहक के लिए मुफ्त रखा और अभी भी 31 मार्च 2017 तक हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के अंतर्गत सभी सेवाएं फ्री हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि जियो फ्री पीरियड को 30 जून तक के लिए बढ़ाया जा सकता है।
वहीं, जियो के आने के बाद से एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियों के व्यवसाय में काफी फर्क पड़ा और एक वक्त तक बाजार में एक ही दर पर अपने कॉलिंग-डाटा पैक बेचने वाली टॉप तीन कंपनियों को जियो से टक्कर लेने के लिए सस्ती और मुफ्त कॉलिंग-डाटा ऑफर लाकर अपने ग्राहकों को रोकने की नौबत आ गई।