कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय लंदन में है और 170 दिन बाद एक बदले हुए लुक में नज़र आ रहे हैं। ब्रिटेन के दौरे पर आये राहुल गाँधी कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देंगे। इस बीच उनके इस नए लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
राहुल गाँधी ब्रिटेन की एक सप्ताह की यात्रा पर हैं। यहां वे कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक संबोधन के अलावा भारतीय प्रवासी समुदाय के साथ बातचीत करेंगे। कैंब्रिज जज बिजनेस स्कूल’ (कैम्ब्रिज जेबीएस) में विजिटिंग फेलो के तौर पर राहुल ’21वीं सदी में सुनना-सीखना’ विषय पर व्याख्यन देंगे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को ब्रिटेन पहुंचे. लंदन पहुंचते ही राहुल गांधी अब नए रूप में नजर आ रहे हैं. #RahulGandhi https://t.co/zZndcoE1xf
— News18 India (@News18India) March 1, 2023
बीते वर्ष 07 सितंबर से राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की और इस बीच उन्होंने साढ़े तीन हज़ार किलोमीटर का पैदल सफर किया। राहुल की ये यात्रा दक्षिण से उत्तर के कई राज्यों से गुज़री। इस यात्रा के दौरान राहुल ने दाढ़ी और बाल बढ़ाने शुरू किये थे, जिस पर उन्हें कई तरह की प्रतिक्रियाओं का भी सामना करना पड़ा।
फ़िलहाल राहुल गाँधी लंदन में हैं और इस बार उनका ये कूल लुक चर्चा में है। इस बदले गेटअप के चलते राहुल का ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।