कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के दौरान एक बड़ा एलान किया है। उनका कहना है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह अग्निवीर योजना को रद्द कर देंगे।
राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया- “हम अग्निवीर योजना को रद्द करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने जवानों को मजदूर बना दिया है, हम एक बार फिर जवानों को जवान बनाएंगे।”
राहुल गाँधी का ये बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्ष ज़मीनी मुद्दों पर अपनी चुनावी रणनीति बनाए हुए है। अग्निवीर योजना को लेकर शुरू से ही विवाद चल रहा है। गौरतलब है कि इस योजना के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए थे और कई राजनीतिक दलों ने भी इस योजना का विरोध किया था।
अग्निवीर स्कीम पर राहुल गांधी के लोकसभा में दिए बयान पर तत्कालीन पूर्व सेना अध्यक्ष जनरल एम एन नरवाने ने ये कहते हुए मोहर लगाई थी कि अग्निवीर योजना आर्मी के अंदर से नहीं आयी बल्कि ये सेना पर थोपी गयी है।
अग्निवीर योजना के मुद्दे को उठाकर राहुल गाँधी 1.5 लाख युप्रभावित युवाओं के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं। अपनी चुनावी यात्रा के दौरान भी पूरे देश में राहुल गाँधी ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात कही है।
बेरोज़गारी और महंगाई के मुद्दों के साथ इसे भी सामने लाकर राहुल ने बेरोज़गारी, अपमान और हताशा से जूझ रहे 1.5 लाख युवाओं की आवाज बनने का प्रयास किया है।
चुनावी जानकारों के मुताबिक़ राहुल गांधी का यह दावा चुनावी रणनीति का हिस्सा है। इन लोगों का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर राहुल युवाओं में अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
बताते चलें कि राहुल गांधी अग्निवीर योजना पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए शुरू से ही बोल रहे हैं। हालाँकि इस बीच उनपर भारतीय सेना के खिलाफ युवाओं को भड़काने का भी आरोप लगा है।