पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारत की झोली में पहला ब्रॉन्ज मेडल डाला मनु भाकर ने। वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 22 साल की मनु ने अपना कमाल दिखाया।
मनु शूटिंग में भारत को ओलंपिक पदक दिलाने वाली भारत की पहली महिला एथलीट हैं। मनु के इस मेडल ने कांस्य पदक के साथ निशानेबाजी में ओलंपिक पदक के भारत के 12 साल के इंतजार को खत्म किया और पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला। वह ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज भी बनीं।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल मुक़ाबले में 221.7 के स्कोर के साथ कांस्य पदक पर क़ब्ज़ा जमाया।
पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन मनु भाकर एक बार फिर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में मेडल की रेस में होंगी।
मनु ने शुरू से फाइनल तक अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा और मेडल हासिल किया। बताते चलें कि 2012 लंदन ओलंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में पदक जीता था।
मनु की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी और बाद में फोन पर भी उनसे बात की।
पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन यानी 29 जुलाई को भी भारतीय दल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। मनु भाकर एक बार फिर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में मेडल की रेस में होंगी। इसके अलावा रमिता जिंदल और अर्जुन बबुता से भी 10 मीटर एयर राइफल में तो मेंस आर्चर इवेंट में मेडल की आशा है।
पदक तालिका में इस समय जापान पहले, ऑस्ट्रेलिया दूसरे जबकि अमरीका तीसरे नंबर पर है। भारत इस सूची में अभी 22वें नंबर पर है और आज खेल का तीसरा दिन है।