पहले ही दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को रिलीज हुए 42 दिन गुजर चुके हैं। इसके बावजूद यह फिल्म बाद की रिलीज़ होने वाली फिल्मों को टक्कर दे रही है।
‘कल्कि 2898 एडी’ की कमाई की रफ्तार अब घटने लगी है, इसके बाद भी बुधवार को यानी 42वें दिन फिल्म ने लगभग आधा करोड़ यानी 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
सैकनिल्क (sacnilk) की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘कल्कि 2898 एडी’ रिलीज़ 41वें दिन भारतीय फिल्मों की टॉप मूवीज की लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बनाए हुए है। वहीं बुधवार को यानी 42वें दिन फिल्म ने लगभग आधा करोड़ यानी 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म की अबतक की कुल कमाई 641.13 करोड़ पहुंच चुकी है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1035.55 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
‘कल्कि 2898 एडी’ के विदेशी कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 300 करोड़ के आंकड़े को नहीं छू सकी है।
कल्कि ने अपनी रिलीज के 41 दिन बाद शाहरुख खान की जवान का घरेलू कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शाहरुख़ की जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि कल्कि 2898 एडी काकलेक्शन 640.30 करोड़ रुपये हो चुका है और फिल्म अभी भी चल रही है।
गौरतलब है कि जवान ने साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर 1148.32 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कल्कि 2898 एडी जवान से 48.32 करोड़ रुपये पीछे है।
प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण सहित साउथ सिनेमा स्टार्स वाली इस फिल्म के अंत में प्रभास के किरदार की सच्चाई सामने आती है। जैसा कि फिल्म के अंत से साफ दिखा है कि इसके सीक्वल में कर्ण और अश्वत्थामा की कहानी तो होगी ही और अर्जुन के धनुष गांडीव का भी जादू चलेगा जिसे यास्किन उठाने जा रहा है।
फिलहाल जिस कल्कि अवतार को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है, उसका इन्तिज़ार इसके सीक्वल के रूप में अभी से अपनी जगह बनता दिख रहा है।