इस शुक्रवार रिलीज़ मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन- पार्ट 1’ ने अपने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना लिया है। तीन दिनों में इस पीरियड फिल्म ने वर्ल्डवाइड 230 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही ये फिल्म सबसे जल्दी 200 करोड़ कमाने वाली तमिल फिल्म भी बन गई है।
चोल राजवंश की कहानी पर बनी इस फिल्म ने सिनेमाघरों का सूखा सम्पत करने में बड़ा रोल निभाया है। चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय, कार्ति, जयम रवि और तृषा जैसे कलाकारों वाली इस फिल्म ने पहले तीन दिन में कमाई के लिहाज से तमिल फिल्म ‘विक्रम’ और ‘वलीमई’ के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। ‘पोन्नियिन सेल्वन-1’ ने देश में सभी पांच भाषाओं में रविवार को 39.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।
चोल साम्राज्य पर बनी फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन'-1 की धूम, 3 दिनों में की 230 करोड़ की बंपर कमाई #PonniyanSelvan1 #choladynasty pic.twitter.com/UNnTn64kgU
— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) October 3, 2022
रविवार को तमिल वर्जन में ऑडियंस ने 80 फीसद सीट बुक किन। इस फिल्म ने तीन दिनों में देश में भी 110.30 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।