नयी दिल्ली 30 मार्च : पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में गिरावट आई है और ये 60 हजार से नीचे गिरकर 56 हजार पर आ गये।
इससे पहले सोमवार को इस संक्रमण के 68,020 मामले दर्ज किये गये थे, जबकि रविवार को इनकी संख्या 62,714 रही थी।
Six States, Maharashtra, Punjab, Karnataka, Madhya Pradesh, Tamil Nadu and Gujarat, continue to report a surge in the COVID daily new cases. 78.56% of the new cases are reported from these 6 states: Ministry of Health@MoHFW_INDIA #covidupdate pic.twitter.com/A7z3iVh2dQ
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) March 30, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 56,211 नये मामले सामने आए। इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 20 लाख 95 हजार 855 हो गयी है। वहीं इस दाैरान 37,028 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,13,93,021 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 5,40,720 हो गये हैं। इसी अवधि में 271 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,62,214 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.19 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.47 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.34 फीसदी रह गयी है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 10,687 बढ़कर 3,37,928 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 20,854 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 23,53, 307 पहुंच गयी है जबकि 102 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,283 हो गया है।