वनप्लस ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन्स OnePlus 6 समेत OnePlus 5, 5T, OnePlus 3 और 3T के लिए नई ओटीए (ओवर द एयर) हाल ही में अपडेट जारी किया था. ये अपडेट फोन में नए फीचर्स जुड़ने के साथ-साथ परफॉर्मेंस में भी सुधार लाने के लिए पेश किया गया है, साथ ही इसका मकसद कुछ बग्स को फिक्स करना भी था. मगर अपडेट से यूज़र्स को फोन में एक बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
मगर इस नए अपडेट के बाद कई यूजर्स ने वनप्लस फोरम को पर शिकायत की है कि अपडेट के बाद वनप्लस 6 की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है. बता दें कि ये परेशानी तब सामने आई जब फोन में ऑक्सिजन OS 5.1.6 और 5.1.8 को अपडेट किया गया.
यूज़र्स का कहना है कि वनप्लस 6 में 50 % बैटरी होने के बाद भी फोन बंद हो जा रहा है. हालांकि डिवाइस चार्ज में लगाने के बाद काम तो कर रहा है लेकिन यूजर को इससे काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा कैमरा फ्रीजिंग जैसी दिक्कत भी हो रही है, जिससे ये चलते चलते कैमरा रुक जा रहा है.
वनप्लस 6 के अलावा वनप्लस 3 और वनप्लस 3 टी में भी बैटरी को लेकर दिक्कत आ रही है, जिसमें फोन 15% बैटरी होने के बावजूद यह अपने आप बंद हो जा रहा है. हालांकि वनप्लस ने इस बात को लेकर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है, मगर उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस परेशानी के समाधान के लिए जल्दी नया अपडेट पेश करेगी.