आस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय युवा खिलाड़ी ने अपने बाले का कमाल दिखाया। इस दिन को अपने नाम करते हुए देश के युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में अपना मेडन शतक जड़ा है। नितीश ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन भारत के दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एमसीजी में चौथे टेस्ट में अपना मेडन शतक जड़ा है। उन्होंने 171 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की।
चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाज़ी करने उतरे तो यह समय टीम के लिए मुश्किल भरा था। ऐसे में इस 21 वर्षीय नीतीश ने बड़ी ही समझदारी के साथ बल्लेबाजी की।
अपने सधे हुए खेल के साथ नीतीश ने मेडन अर्धशतक लगाने के साथ टीम इंडिया को फॉलोऑन के खतरे से बचाया। उसके बाद अपना मेडन शतक लगाते हुए उन्होंने भारत की मैच में वापसी कराई।
नीतीश कुमार रेड्डी ने इस शतक के साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिया है। वह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। नीतीश ने यह रिकॉर्ड बनाकर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले अनिल कुंबले के नाम आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 87 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था।
2020 के बाद से नीतीश कुमार इस शतक के साथ पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने 2020 में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में शतक लगाया था।