‘नाटू-नाटू’ गीत एक बार फिर से हर देशवासी की ज़बान पर है। एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के इस गीत ने ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। राजामौली ने इस उपलब्धि के साथ ही पूरे देश को गर्व का यादगार अवसर दिया है। दूसरी ख़ुशी की बात अवार्ड शो में दीपिका पादुकोण की उपस्थिति है।
ऑस्कर अवार्ड सेरेमनी में आरआरआर, ऑल दैट ब्रीथ्स और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने भारत की दावेदारी पेश की है। इस बीच आर आर आर ने बाज़ी मारी।
बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर अवार्ड की दौड़ में भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स ले अलावा हॉलआउट, हाउ डू यू मीजर ए ईयर? द मार्था मिशेल इफेक्ट और स्ट्रेंजर एट द गेट के बीच मुक़ाबला था। इसमें भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हीस्परर्स ने बाजी मारी।
अवार्ड सेरेमनी में बेस्ट पिक्चर का मुक़ाबला अवतार: द वे ऑफ वॉटर, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एल्विस, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, द फैबलमैन्स, टार, टॉप गन: मैवरिक, ट्राएंगल ऑफ सैडनेस और वूमेन टॉकिंग के बीच रहा। जिसमे एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने कामयाबी पाई।
अडॉप्टेज स्क्रीनप्ले का ऑस्करअवॉर्ड वूमेन टॉकिंग ने अपने नाम किया। इस श्रेणी में टॉप गन: मैवरिक, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट, ग्लास ओनियन: द नाइव्स आउट मिस्ट्री, लिविंग और वूमेन टॉकिंग के नाम शामिल किये गए थे।
ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर अवार्ड का मुक़ाबला द बंशीज ऑफ इनिशरिन, एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस, टार, द फैबलमैन्स और ट्राएंगल ऑफ सेडनेस के बीच हुआ। इस तगड़े मुक़ाबले में इनमें एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस अपना सिक्का जमाते हुए अवार्ड पर कब्ज़ा किया।
भारत को दूसरा #Oscars अवॉर्ड मिल गया है। भारत की फिल्म #RRR के गाने नाटु-नाटु को ऑस्कर अवॉर्ड मिल गया है। बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में RRR के गाने नाटु नाटु ने बाजी मार ली है। https://t.co/T4TNgiG86f
— Navjivan (@navjivanindia) March 13, 2023
ऑस्कर 2023 में अमेरिकन साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म ‘द व्हेल’ को बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल कैटेगरी का अवॉर्ड मिला जबकि बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर सम्मान द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स के हिस्से में आया।
#Oscar में दीपिका पादुकोण का जलवा, ब्लैक गाउन में ढाया कहर, देखें तस्वीरें#Oscar2023 #DeepikaPadukone #EntertainmentNews https://t.co/SkAreh8Ghv
— DNA Hindi (@DnaHindi) March 13, 2023
प्रॉडक्शन डिजाइन के ऑस्कर के लिए अवतार: द वे ऑफ वॉटर, बेबीलोन, एल्विस, द फैबलमैन्स और ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट मुक़ाबले में शामिल हुई और यहां कामयाबी का सेहरा ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट के सिर पर बंधा।
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में ऑस्कर सम्मान के लिए चुनाव द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स, माई ईयर ऑफ डिक्स, द फ्लाइंग सेलर, आइस मर्चेंट्स और एन ऑस्ट्रिच टोल्ड मी द वर्ल्ड इज फेक एंड आई थिंक आई बिलीव इट के बीच होना था। यह अवॉर्ड द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स के खाते में आया।
ऑस्कर अवॉर्ड्स समारोह के दौरान चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि दी गई। बताते चलें कि वर्ष 2020 में बोसमैन का निधन हो गया था।