मुम्बई में हो रही भारी बारिश से रेलगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से चरमरा गया है. रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए रेलवे ने 10 से 13 जुलाई के बीच एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों को रद्द करने की घोषणा की है.
नई दिल्ली: मुम्बई में हो रही भारी बारिश से रेलगाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से चरमरा गया है. रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए रेलवे ने 10 से 13 जुलाई के बीच एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों को रद्द करने की घोषणा की है. ऐसे में यदि आप मुम्बई की ओर रेल यात्रा करने जा रहे हों तो अपनी गाड़ी की स्थिति जरूर जांच लें.
राजधानी सहित कई गाड़ियां रद्द
मुम्बई में भारी बारिश को देखते हुए रेलवे ने 11 जुलाई को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मुम्बई सेंट्रल के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी ट्रेन व नई दिल्ली से चलने वाली मुम्बई राजधानी को रद्द करने की घोषणा की है. वहीं हजरत निजामुद्दीन से बांद्रा के बीच चलने वाली एससी सुररफास्ट राजधानी को भी रद्द किया गया है. रेलवे ने अजमेर – जम्मूतवी एक्सप्रेस, बांद्रा – देहरादून एक्सप्रेस व हजरत निजामुद्दीन से बांद्रा के बीच चलने वाली गरीबरथ को भी रद्द किया है.
13 जुलाई तक रहेगी मुश्किल
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार मुम्बई में भारी बारिश को देखते हुए 12 जुलाई को फिरोजपुर से मुम्बई सेंट्रल के बीच चलने वाली जनता एक्सप्रेस व पुरानी दिल्ली से अलीपुर द्वार के बीच चलने वाली महानंदा एक्सप्रेस को भी रद्द किया गया है. जबकि 13 जुलाई को देहरादून – बांद्रा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. हालात पर नजर रखी जा रही है. रेल यात्रियों की सुरक्षा व रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन को ध्यान में रखते हुए जरूरत पड़ने पर आगे कुछ और गाड़ियों को रद्द किया जा सकता है.
दस जुलाई को ये रेलगाड़ियां की गईं रद्द
अलीपुरद्वार – पुरानी दिल्ली (महानंदा एक्सप्रेस)
जम्मू तवी – अजमेर एक्सप्रेस
मुम्बई सेंट्रल – फिरोजपुर (जनता एक्सप्रेस)
मुम्बई सेंट्रल – हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एसी राजधानी
मुम्बई सेंट्रल – नई दिल्ली (मुम्बई राजधानी)
यहां पटरियों में पानी भरने की वजह से वडोदरा एक्सप्रेस को नालासोपारा और विरार के बीच रोक दिया गया. इस ट्रेन के यात्रियों का एनडीआरएफ और आरपीएफ ने नाव की मदद से रेस्क्यू किया. उन्हें नाव की मदद से नाला सोपारा लाया गया. इसके बाद यात्रियों को नैगांव ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की गयी.
शहर और आस-पास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति करनेवाली सबसे बड़ी तुलसी झील में पानी लबालब भर गया है और यह उफनकर ऊपर बह रहा है. भारी बारिश की वजह से शहर और इसके पड़ोसी जिले पालघर और ठाणे के निचले इलाके की कई सड़कों और गलियों में पानी भर गया है. कुछ स्थानों पर लोग कमर तक गहरे पानी में चलते देखे गए.
गुरुवार तक होगी भारी बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार तक भारी और भीषण बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. मुंबई के लिए बारिश का स्तर दर्ज करने वाली आईएमडी कोलाबा वेधशाला ने बुधवार आठ बजकर 30 मिनट से आज आठ बजकर 30 मिनट तक यानी 24 घंटे में 165.8 मिमी बारिश दर्ज की. उपनगरीय मुंबई में बारिश का स्तर दर्ज करने वाली सांताक्रूज वेधशाला ने इसी दौरान 184. मिमी बारिश दर्ज की.
मुख्यमंत्री बोले- बारिश पर सरकार की नजर
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में मंगलवार को बारिश को लेकर सरकार के कदमों के संबंध में जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने बताया कि मुंबई में 11 स्थानों पर जल जमाव की सूचना है और तीन स्थानों पर यातायात परिवर्तित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि वसई विरार इलाके में जल जमाव के कारण पश्चिम रेलवे में रेल यातायात बाधित हो गया है.
सीएम ने बताया कि अभी मुंबई के तटीय इलाके में ज्वार उठ रहा है. जल निकासी के लिए सक्शन पंप पूरी क्षमता से काम कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्षा जल निकासी के लिए इसके अतिरिक्त 150 और पम्प लगाये गये हैं.