मैनपुरी. कांग्रेस ने हमारी जिंदगी बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मुलायम सिंह यादव ने रविवार को कहा, कांग्रेस ने मुझ पर इतने केस लगाए, फिर भी अखिलेश ने गठबंधन किया। जो बाप का नहीं हुआ, किसी का क्या होगा?” मुलायम ने कहा, “शिवपाल को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। पैसा तक खर्च किया गया।” बता दें मुलायम यहां गुनइया गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने पूर्व प्रधान राम नरेश की प्रतिमा का अनावरण किया। मुलायम बोले, “जहां तक मोदी की बात है तो उन्होंने एक वादा पूरा नहीं किया। उन्होंने झूठ बोलकर जनता को ठगा है।”
इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा, “सेक्युलर मोर्चा हर कीमत पर बनेगा। पीछे नहीं हटूंगा। सेक्युलर मोर्चे का मकसद सामाजिक न्याय दिलाना होगा। ये मोर्चा गरीबों और मजलूमों की लड़ाई लड़ेगा।” “मोर्चा कोई सियासी पार्टी नहीं कि मेरी मेंबरशिप जाए। नेताजी से मेरी जल्द मुलाकात होगी। मैंने नेताजी के बयान को पढ़ा है। मुलाकात के बाद ही कुछ कहूंगा। सपा में रहकर ही मोर्चा अपना काम करेगा।”
शिवपाल यादव के नई पार्टी बनाने के एलान पर शनिवार को मुलायम सिंह ने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, “शिवपाल ने नए मोर्चे के बारे में मुझसे बात नहीं की। एक हफ्ते से शिवपाल से नहीं मिला हूं, लेकिन अब बात कर उन्हें मनाने की कोशिश करूंगा। उन्होंने सेक्युलर मोर्चे के बारे में साधारण सा बयान दिया। शिवपाल की भावनाएं आहत हुई हैं।”
“मैं नहीं जानता कि अखिलेश अपने चाचा को क्यों पसंद नहीं करता है? हमेशा भाई शिवपाल के लिए खड़ा रहूंगा, क्योंकि उसने हमेशा मेरे लिए संघर्ष किया और परेशानी झेली।”
“परिवार का कोई भी मेंबर 25 साल पुरानी पार्टी में दरार नहीं चाहता। परिवार-पार्टी में कोई बिखराव नहीं है। पार्टी को बांटकर और कमजोर कर किसी को क्या मिलेगा।”
शिवपाल ने किया था समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का एलान
शुक्रवार को शिवपाल यादव ने कहा, “हम वो ऑल इंडिया समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने जा रहे हैं। इस पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह होंगे। इसके लिए नेताजी की मंजूरी मिल चुकी है।”मुलायम की हां के सवाल पर शिवपाल बोले, “क्या ये नेताजी की राय लिए बिना ही हो गया? उनकी मंजूरी ली गई है।”
इससे पहले शिवपाल ने इटावा में कहा था, “मैंने अखिलेश से कहा कि वह सपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ दें। मुलायम सिंह पार्टी के नए चीफ होंगे, वरना हम सेक्युलर मोर्चा बना लेंगे।”
शिवपालके एलान के बाद अखिलेश यादव ने कहा था, “सेक्युलर पॉलिटिक्स को बढ़ावा देना चाहिए। अब किस तरह से सेक्युलर मोर्चा बन रहा है, उसकी मुझे जानकारी नही है। हम समाजवादी हैं, परीक्षा देते रहे हैं। नंबर सही आने चाहिए। जितनी परीक्षाएं होंगी, देते रहेंगे।”