पहली जुलाई 2023 कई बदले हुए नियमों के साथ आपकी ज़िंदगी और जेब को प्रभावित करने वाला है। आज से बैंक और टैक्स व्यवस्था के साथ कई कानूनी मामलों में नए नियम प्रभावी होने जा रहे हैं। आइये देखते हैं इन बदले हुए इन नए नियमों में क्या क्या शामिल है-
एक अच्छी खबर के तहत पहली जुलाई 2023 से देश में अब खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल नहीं बिकेंगे। घटिया क्वालिटी के फुटवेयर के निर्माण और बिक्री पर रोक लग जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन के नियमों का पालन करते हुए भारत सरकार ने फुटवियर यूनिट्स को क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) लागू करने का आदेश दिया है। इसके तहत 27 फुटवियर प्रोडक्ट्स शामिल किए गए हैं।
आज यानी पहली जुलाई 2023 से कई इलेक्ट्रॉनिक सामन की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी। इनमे मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप शामिल हैं। सेमीकंडक्टर तथा कैमरा मॉडल सहित स्मार्टफोन की कीमत घटने से मोबाइल, टीवी, फ्रिज की कीमतों में गिरावट की संभावना है।
जुलाई की पहली तारिख से पूरे महाराष्ट्र में नया ट्रैफिक नियम लागू होगा। इस नियम के तहत चार पहिया गाड़ियों में पीछे की सीट पर बैठने वाले लोगों को सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है। बताते चलें कि पूरे देश में यह नियम लागू है मगर अब इसकी अनदेखी आपकी जेब ढीली कर सकता है।
बीते दो माह से कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी की गई थी। सरकारी कम्पनिया रसोई गैस की कीमतों में हर माह बदलाव करती है। अब एक बार फिर इसके दामों में बदलाव के आसार हैं।
ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डाल सकते हैं#BigChanges #JulyMonth https://t.co/Y3WAvoTxRH
— Zee News (@ZeeNews) July 1, 2023
आधार को पैन कार्ड से अभी तक लिंक नहीं कराने वाले भी सचेत हो जाएँ। पहली जुलाई 2023 से ऐसे पैन कार्ड निष्क्रिय हो जायेंगे। इस स्थिति में न तो आप आईटीआर फाइल कर पाएंगे और न ही आपके पेडिंग रिटर्न प्रोसेस हो सकेगा। साथ ही आपके पेंडिंग रिफंड भी ब्लॉक होने का खतरा है। इसके अलावा आपका टैक्स डिडक्शन भी हाई रेट पर होगा।
अब एचडीएफसी बैंक की ब्रांच में लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी। पहली जुलाई को देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी HDFC Ltd का विलय होने जा रहा है। इस विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में एचडीएफसी लिमिटेड की सेवाएं प्राप्त की जा सकेंगी।