बॉलीवुड :मनोज बाजपेयी और समंथा अक्कीनेनी की आने वाली वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। सीरीज पर ईलम तमिलों की छवि ख़राब करने का आरोप है। अब ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इस वेब सीरीज को बैन किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है।
मनोज बाजपेयी ने अब एक इंटरव्यू में इस मामले पर सफाई दी है। मनोज का कहना है कि हमारी टीम में जो मेन लीडर हैं, जो लीड कर रहे हैं इस शो को, खासकर कि सीजन 2 को, ये ज्यादातर तमिल हैं। तमिलों के हितों की रक्षा के बारे में उनसे बेहतर कौन सोच पाएगा?’
मनोज बाजपेई ने कहा इस शो के लिए हर संभव कोशिशें की हैं ताकि तमिल संस्कृति और सभ्यता के प्रति सम्मान दिखाया जा सके।
मनोज बाजपेई ने ये भी कहा- ‘मुझे नहीं लगता है कि उनसे बेहतर कोई हो सकता है। वो लोग ही इस शो को लीड कर रहे हैं, उन्होंने इस शो को बनाया है और उन्होंने इस शो के लिए हर संभव कोशिशें की हैं ताकि तमिल संस्कृति और सभ्यता के प्रति सम्मान दिखाया जा सके।’ मनोज बाजपेयी दर्शकों से इस शो को देखने की अपील की है।