2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को टक्कर देने के लिए बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक कल शुरू हुई। कल की औपचारिक मुलाक़ात के बाद आज बैठक में मुद्दों पर मंथन होगा।
अगले वर्ष लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त दने के इरादे से विपक्षी दलों की दूसरी बैठक का आयोजन बेंगलुरु में किया गया। कांग्रेस की ओर से बैठक से पूर्व विपक्ष के नेताओं को डिनर पर आमंत्रित किया गया। विपक्ष के लिए 26 दलों का जुटान बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में किया गया। कांग्रेस पार्टी के मुताबिक इस आयोजन में 26 दल के नेता शामिल हुए हैं।
मोदी जी ने संसद में कहा था कि “एक अकेला” ही सब पर काफ़ी है, फ़िर उन्हें 29-30 पार्टियों की ज़रूरत क्यों पड़ी ?
हमारा जो गठबंधन है, वो तो संसद में एक साथ मिलकर काम करता है।
उनका एक ही उद्देश्य है, लोकतंत्र को ख़त्म करने के लिए विपक्ष को एजेंसियों के दुरुपयोग से धमकाना।
पर हम… pic.twitter.com/PLKbLkzOxF
— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 17, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि ‘अच्छी शुरुआत का मतलब है आधा काम हो गया।’
अपने बयान में उन्होंने आगे कहा है कि हम भारत के लोगों को नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की निरंकुश और जनविरोधी राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं। हम ऐसा भारत चाहते हैं जो न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के संवैधानिक सिद्धांतों द्वारा शासित हो। हम ऐसा भारत चाहते हैं जो सबसे कमजोर व्यक्ति को आशा और विश्वास दे। इस भारत के लिए हम एकजुट हैं।
'गेम चेंजर होगी बेंगलुरु की बैठक', 26 दलों की एकजुटता से कांग्रेस गदगदhttps://t.co/4R2giOAgse
— Hindustan (@Live_Hindustan) July 17, 2023
विपक्षी नेताओं की इस डिनर मीटिंग को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक अनौपचारिक बातचीत बताया। इस डिनर में लालू प्रसाद यादव, अरविंद केजरीवाल, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार सहित देश के कई नेता शामिल हुए। शरद पवार आज इस बैठक में हिस्सा लेंगे।
विपक्ष की इस बैठक से तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी, आंध्र के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू तथा ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने किनाराकशी करते हुए हिस्सा नहीं लिया है।
विपक्ष की इस बैठक के जवाब में भाजपा ने भी 18 जुलाई को दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए की बैठक बुलाई है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुताबिक़ एनडीए की इस बैठक में 38 दल शामिल हो रहे हैं।
एनडीए की बैठक पर काउंटर करते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हैरानी जताते हुए कहा है कि मोदी जी ने राज्यसभा में कहा था कि मैं सभी विपक्षियों पर अकेला भारी हूं। इस पर उन्होंने सवाल किया है कि अगर वो सभी विपक्षियों पर अकेले भारी हैं तो एनडीए की मीटिंग में 30 पार्टियों को क्यों बुला रहे हैं। वेणु गोपाल ने इसे केंद्र सरकार की घबराहट बताते हुए उन 30 पार्टियों का नाम पूछा है।