बीजिंग: चीन की स्पेस एजेंसी ने कहा कि 40 किस्म के बीजों सहित 100 से अधिक प्रकार के पौधों की सामग्री को अंतरिक्ष में तियांगोंग स्पेस स्टेशन पर भेजा गया है।
चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) के अनुसार, मई के अंत में 53 संगठनों द्वारा पौधों की 136 प्रजातियों को तियांगोंग स्पेस स्टेशन पर भेजा गया है।
चीन 1980 के दशक से स्पेस ब्रीडिंग में लगा हुआ है। इसी तरह के प्रयोग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भी किये जा रहे हैं।
नमूनों में 47 फसलें शामिल थीं जिनमें कमोडिटी फसलों के 12 बीज, नकदी फसलों के 28 बीज, क्षार उत्पादक पौधों की सात प्रजातियां और वन पौधों, घास, फूल और औषधीय पौधों की 76 प्रजातियां शामिल थीं।
भेजे गए पौधों में 13 सूक्ष्मजीव भी शामिल हैं, जिनमें कृषि और औद्योगिक सूक्ष्मजीव, खाद्य कवक, शैवाल और काई शामिल हैं।
अंतरिक्ष प्रजनन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें बीज में संभावित उपयोगी आनुवंशिक वेरिएंट के लिए बीजों को अंतरिक्ष विकिरण और माइक्रोग्रैविटी के संपर्क में लाया जाता है। परिवर्तन के परिणामस्वरूप फसल की पैदावार बढ़ सकती है और पौधे रोग के प्रति प्रतिरोधी बन सकते हैं।
गौरतलब है कि चीन 1980 के दशक से पौधों को लेकर अंतरिक्ष प्रजनन यानी स्पेस ब्रीडिंग के क्षेत्र में काम कर रहा है।ख़बरों के मुताबिक़ इसी तरह के प्रयोग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भी किये जा रहे हैं।