कुशीनगर 09 जनवरी : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला प्रशासन ने बर्डफ्लू बीमारी की रोकथाम के लिये सभी अधिकारियों को सम्बंधित आदेश के तहत पोल्ट्री फार्म के सम्पर्क में रहने को कहा गया है।
जिलाधिकारी एस राजलिंगम की अध्यक्षता में सर्विलेंस प्लान /टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में रोकथाम के लिये सभी पोल्ट्री फार्मो के सम्पर्क कर निगरानी बरतने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि बर्डफ्लू रोग के बारे में जनसामान्य को अवगत करायें कि यह रोग सामान्यतः यह पक्षियों को ही संक्रमित के साथ मनुष्य को भी संक्रमित कर सकता है। संक्रमित पक्षियों की आंख श्वास नलिका तथा बीट के सम्पर्क में आने से पक्षियों व मनुष्यों में फैलता है।