नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुजरात के फाइनेंसर किशोर भजियावाला की करोड़ों रुपये की संपत्ति अटैच की है. यह कार्रवाई पीएमएलए केस के तहत की गई है. अटैच की गई संपत्ति 1,02,16000 की है. ईडी ने इसी साल जनवरी में किशोर को गिरफ्तार किया था. Kishore
सूरत के चाय बेचने वाले करोड़पति फायनेंसर किशोर भजियावाला की 1,02,16000 की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अटैच की है.
ईडी ने काले धन से जुड़े मामले में किशोर भजियावाला को पिछले माह गिरफ्तार किया था. तभी से लगातार उससे पूछताछ की जा रही है.
किशोर भजियावाला को ईडी ने रिमांड पर लेकर लंबी पूछताछ की है.
गौरतलब है कि चाय बेचने वाले करोड़पति फायनेंसर किशोर का खजाना देखकर आयकर विभाग और ईडी के अधिकारी भी हैरान रह गए थे. जांच के दौरान उसकी कई संपत्तियों का खुलासा हुआ है.