दसवें इंडी मीम फिल्म फेस्टिवल में अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कैनेडी’ प्रदर्शित की गई। इस फिल्म को देखने के लिए वहां बड़ी संख्या में भीड़ नजर आई।
लीक से हटकर फ़िल्में बनाने वाले निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ हाल ही में दसवें इंडी मीम फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित हुई। शुक्रवार रात को होने वाली स्क्रीनिंग के दौरान प्रदर्शित इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की।
इस फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा मुंबई की सड़कों पर रात के समय शूट किया गया। करीब 30 दिनों तक चलने वाली इस शूटिंग में की कहानी एक अनिद्रा से पीड़ित व्यक्ति की है जो एक पूर्व पुलिसवाला है।
इस व्यक्ति को लंबे समय से मृत मान लिया गया है, मगर यह पूर्व पुलिसवाला अभी भी भ्रष्ट सिस्टम के जाल को देख रहा है और मुक्ति की तलाश में है।
अनुराग कश्यप ने इस फिल्म की कहानी लॉकडाउन के दौरान लिखी थी। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में राहुल भट्ट और सनी लियोनी हैं। बतौर निर्देशक यह अनुराग कश्यप की 27वीं फिल्म है।
फेस्टिवल में स्क्रीनिंग के दौरान अनुराग कश्यप ने कहा कि ‘कैनेडी’ को दुनियाभर के दर्शकों से इतना प्यार मिल रहा है, यह दिल को छू लेने वाला है। आगे उन्होंने कहा कि कान प्रीमियर के लगभग दो साल बाद भी उन्हें इसके बारे में बात करने के लिए दुनियाभर से न्योता मिलता है।
फिल्म ‘कैनेडी’ को जी स्टूडियोज और गुड बैड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। प्रोड्यूसर्स भारत में फिल्म की रिलीज के काम कर रहे हैं और इसके जल्दी ही आने की उम्मीद है।
बताते चलें कि अनुराग कश्यप की ‘कैनेडी’ ने 2023 में कान फिल्म फेस्टिवल में अपने प्रीमियर के बाद से अब तक करीब 20 से ज्यादा फिल्म फेस्टिवल्स में अपनी जगह बनाने में कामयाबी पाई है।
‘कैनेडी’ को अबतक जिन ख़ास फिल्म फेस्टिवल में जगह बनाई है उनके नाम इस तरह हैं-
सिडनी फिल्म फेस्टिवल (ऑस्ट्रेलिया)
बुकियन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल (दक्षिण कोरिया),
न्युशाटेल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (स्विट्जरलैंड),
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (ऑस्ट्रेलिया),
लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल (यूके),
फैंटास्टिक फेस्ट (अमेरिका),
जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल