वाशिंगटन 29 अक्टूबर : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रोम (इटली) पहुंच गए हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी। व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि श्री बिडेन तथा सुश्री जिल बिडेन के विमान ने स्थानीय समय के मुताबिक सुबह ढाई बजे रोम में लैंड किया।
श्री बिडेन के साथ गए पत्रकारों के मुताबिक हवाई अड्डा पर स्वागत के लिए पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ श्री बिडेन ने कुछ बातें की और इसके बाद राष्ट्रपति का काफिला हवाई अड्डा से बाहर निकल गया। व्हाइट हाउस के मुताबिक श्री बिडेन देर शुक्रवार पोप फ्रांसिस से निजी मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों तथा इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघि से मिलेंगे।
श्री बिडेन इटली में जी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के समझौते (यूएनएफसीसीसी) सीओपी26 में भाग के लिए ग्लासगो (स्कॉटलैंड) जाएंगे।