नई दिल्ली/मुंबई। जेट एयरवेज ने सोमवार को चुनिंदा रूट्स पर इकोनॉमी क्लास के किराए में एवरेज 20 फीसदी की कटौती की है। लेकिन यह फैसिलिटी कुछ ही डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए लिमिडेट पीरियड के लिए होगी। प्राइवेट एयरवेज ने बताया कि यह ऑफर सोमवार से शुरू हुआ हैऔर आगामी चार दिनों तक ही रहेगा। jet airways
क्या है ये ऑफर ?
– न्यूज एजेंसी के मुताबिक, एयरवेज ने इस ऑफर के तहत चुनिंदा रूट्स पर इकोनॉमी क्लास के किराए में एवरेज 20% की कटौती की है।
– यह ऑफर फर्स्ट-कम-फर्स्ट सर्व बेस पर पैसेंजर्स को दिया जाएगा।
कब से कब तक रहेगा ये ऑफर ?
– यह 5 दिसंबर से शुरू होकर अगले चार दिन तक रहेगा।
इन टिकटों का इस्तेमाल कब से कर सकते हैं?
– इन टिकटों के जरिए डोमेस्टिक रूट्स पर 5 जनवरी, 2017 से यात्रा की जा सकेगी।
– वहीं, इंटरनेशनल रूट्स के लिए जो टिकट खरीदे जाएंगे, उन पर तत्काल यात्रा करनी होगी और यह सोमवार से ही शुरू हो जाएगी।
कितना किराया है ?
– एयरलाइन ने बताया कि चुनिंदा डोमेस्टिक रूट्स पर टिकट 899 रुपये से शुरू होंगे।
– इसके अलावा, चुनिंदा इंटरनेशल रूट्स के लिए टिकट का किराया 10,693 रुपये से शुरू होगा।
– जेट एयरवेज के मुताबिक, मुंबई-दुबई रूट के लिए एक तरफ का किराया 11,999 रुपये होगा। वहीं, दिल्ली-सिंगापुर के लिए यह 21,722 रुपये होगा।
– ठीक इसी तरह, इकोनॉमी क्लास में पेरिस से हैदराबाद की टिकट 35,702 रुपये में मिलेगी।
– कोलकाता-गुवाहाटी के लिए किराया 1,494 रुपये होगा, जबकि हैदराबाद-पुणे के लिए किराया 1,880 रुपये होगा।
– बता दें कि जेट एयरलाइन भारत और फॉरेन के 66 शहरों के लिए अपनी सर्विसेस देती है।