सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस माहिरा खान की शादी को लेकर खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस अगले महीने शादी कर लेंगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के विभिन्न पेजों पर चल रही इन खबरों में कहा जा रहा है कि माहिरा अपने करीबी दोस्त सलीम करीम के साथ नई जिंदगी शुरू करने जा रही हैं।
खबर है कि 38 साल की माहिरा दूसरी शादी करने जा रही हैं। बॉयफ्रेंड संग माहिरा सितंबर 2023 में दूसरी शादी करेंगी।
माहिरा खान की शादी में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को न्योता दिया गया है और इसे टॉप सीक्रेट रखा जाएगा, लेकिन माहिरा खान ने अभी तक शादी को लेकर किसी भी बात की पुष्टि या खंडन नहीं किया है.
बताते चलें कि माहिरा खान ने 2007 में अली अस्करी से शादी की थी। साल 2009 में दंपति ने अपने बेटे अज़लान अस्करी का दुनिया में स्वागत किया। हालांकि, दुर्भाग्य से ये शादी नहीं चल पाई और 2015 में दोनों अलग हो गए।
माहिरा की गिनती पाकिस्तान की टॉप टेन सेक्सी लेडी में की जाती है। भारत में माहिरा शाहरुख़ खान के साथ काम कर के ख्याति बटोर चुकी है और इस समय मिड ऐज की होने के बावजूद माहिरा पाकिस्तान की सबसे महंगी हीरोइन जानी जाती हैं।