इस्लामी गणतंत्र ईरान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ईरान में भारत की दवां कंपनियों के निवेश का स्वागत है और हम तेहरान और नई दिल्ली के दवा उद्योगों के सहयोग के मार्ग की समस्त चिंताओं का निवारण करेंगे।
ईरान के स्वास्थ्य मंत्री सैयद हसन क़ाज़ी ज़ादा हाशेमी ने नई दिल्ली में ईरान और भारत की दवा व चिकित्सा उपकरण बनाने वाले कंपनियों की बैठक में विदेशी दवा कंपनियों को ईरान में निवेश के लिए दी जाने वाली सुविधाओं का हवाला देते हुए कहा कि भारत की दवा कंपनियां ईरान की कंपनियों के साथ मिलकर ईरान के भीतर दवाओं का उत्पादन कर सकती हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने ईरान पर अमरीका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों का हवाला देते हुए कहा कि ईरान और भारत इन प्रतिबंधों को अवसर में बदल सकते हैं।
क़ाज़ी ज़ादा हाशेमी ने कहा कि देशों को चाहिए कि अपने आपसी संबंधों में स्ट्रैटेजिक दृष्टिकोण रखें क्योंकि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प जैसे लोग ज़्यादा दिन नहीं टिकने वाले हैं।
स्वास्थ्य मंत्री सैयद हसन क़ाज़ी ज़ादा हाशेमी मां और शिशु के स्वास्थ्य के विषय पर दधो दिवसीय सेमीनार में भाग लेने के लिए भारत के दौरे पर गए हैं।