आईफोन निर्माता एपल आज से देश में अपने पहले एपल स्टोर की शुरुआत कर रहा है। देश के इस पहले एपल स्टोर का उद्घाटन सीईओ टिम कुक ने किया। दिल्ली के साकेत में 20 अप्रैल को एक और एपल स्टोर की शुरुआत होने जा रही है।
देश का ये पहला एपल रिटेल स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुला है। यह स्टोर 20,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बना है। एपल स्टोर को रिन्यूएबल एनर्जी के हिसाब से डिजाइन किया गया है। दुसरे शब्दों में कह सकते है कि इस स्टोर में न के बराबर बिजली का प्रयोग किया गया है।
आईफोन मेकर एपल के सीईओ टिम कुक पहले एपल स्टोर की लॉन्चिंग के लिए एक दिन पहले ही भारत आ गए थे।
इसी क्रम में गुरुवार को दिल्ली के साकेत में एक और एपल स्टोर खोला जायेगा। एपल के पास भारत के लिए बहुत बड़ी योजनाएं हैं, जिसमें एक मजबूत एप डेवलपर इकोसिस्टम, स्थिरता के लिए समर्पण, कई स्थानों पर सामुदायिक कार्यक्रम और स्थानीय निर्माण शामिल हैं।
#LIVE भारत का पहला एपल स्टोर मुंबई में खुला: कंपनी के CEO टिम कुक ने ओपनिंग की, सुबह से ही स्टोर के सामने लग गई थी लंबी कतारें#Apple #AppleStore #Mumbai #TimCook https://t.co/1tekAfaxUf pic.twitter.com/rGOc1YG064
— Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) April 18, 2023
आईफोन मेकर एपल के सीईओ टिम कुक पहले एपल स्टोर की लॉन्चिंग के लिए एक दिन पहले ही भारत आ गए थे। रिन्यूएबल एनर्जी के आधार पर तैयार इस एपल स्टोर इस एपल स्टोर में ग्लास का काफी इस्तेमाल किया गया है, जो आर्टिफिशियल लाइट की कमी को काफी कम कर देते हैं। स्टोर में न के बराबर लाइट का इस्तेमाल किया गया है।