फीफा द्वारा लगाए प्रतिबन्ध के कारण गोकुलम केरल फुटबॉल क्लब की महिला टीम अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के निलंबन के चलते ताशकंद में फंस गई है।
गोकुलम केरल एफसी ने प्रधानमंत्री मोदी और अनुराग ठाकुर से तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करतेट्वीट किया है कि हमारे क्लब की 23 महिला खिलाड़ी अब ताशकंद में फंसी हुई हैं, हमारी कोई गलती नहीं है। हम एएफसी महिला चैंपियनशिप में भाग लेना चाहते हैं।
FIFA vs AIFF: फीफा के बैन से ताशकंद में फंसी भारतीय फुटबॉल क्लब, PM मोदी से लगाई मदद की गुहार#FIFA #AIFF #FIFABansAIFF #FIFASuspendsAIFF #IndianFootball #Football #IndianFootballClub #Tashkent #NarendraModi #PM #Help #AnuragThakur #SportsMinisterhttps://t.co/cosZUDub1D
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 17, 2022
फीफा द्वारा लगाए गए प्रतिबन्ध की वजह से गोकुलम केरल को एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खेलने से रोक दिया गया है। ट्विटर पर टीम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से मदद की गुहारकरते हुए तत्काल हस्तक्षेप करने की अपील की है।