सीडीएस जनरल अनिल चौहान सहित इन्फैंट्री रेजीमेंट के सभी वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को इन्फैंट्री दिवस की बधाई दी।
27 अक्टूबर को भारतीय सेना अपना 76 वां ‘इन्फैंट्री डे’ मना रही है। ‘इन्फैंट्री डे’ यानी पैदल सेना दिवस के अवसर पर सेना द्वारा इस अवसर पर वीडियो जारी किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को इन्फैंट्री दिवस की बधाई दी।
आज़ादी के बाद आज के दिन दिन 1947 में सेना की सिख रेजीमेंट ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तानी सेना और कबायलियों के चंगुल से बचाया था। इस द्वन्द में वायुसेना के विशेष डकोटा विमान से श्रीनगर में लैंड करते हुए इस मिशन को पूरा किया गया था। प्रत्येक वर्ष 27 अक्टूबर को भारतीय सेना ‘इन्फैंट्री डे’ के रूप में आज के दिन को सेलिब्रेट करती है।
Delhi | CDS General Anil Chauhan lays a wreath and pays tribute at the National War Memorial, on the occasion of #InfantryDay pic.twitter.com/r47Y1zBTAU
— ANI (@ANI) October 27, 2022
इन्फैंट्री डे के अवसर पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान सहित इन्फैंट्री रेजीमेंट के सभी वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना को इन्फैंट्री दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा “साहसी पैदल सेना कर्मियों और उनके परिवारों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं। राष्ट्र उनकी बहादुरी, बलिदान और सेवा को सलाम करता है। “