एएफसी महिला एशियाई कप में भारतीय टीम को बाहर होना पड़ा क्योंकि 12 खिलाड़ियों की कोविड-19 जांच पॉजिटिव आई। चीनी ताइपे के खिलाफ का ग्रुप ए मैच शुरू होने से चंद मिनट पहले ही खेल इसके आलवा दो खिलाड़ी चोटिल होने के कारण बाहर थीं।
🚨OFFICIAL🚨
The #WAC2022 match between Chinese Taipei and 🇮🇳 India will not be played today due to India's inability to field a minimum of 13 players!https://t.co/sEBQ6hQ5P2
— #AsianCup2023 (@afcasiancup) January 23, 2022
घटनाक्रम पर चिंता व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने कहा – पटेल ने कहा, ‘हम उतने ही निराश हैं जितना शायद पूरा देश इस समय इस अवांछित स्थिति के पैदा होने से होगा। हालांकि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य हमारे लिए सर्वोपरि है और किसी भी परिस्थितियों में इससे समझौता नहीं किया जा सकता। मैं सभी संक्रमित खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के जल्द से जल्द पूर्ण रूप से ठीक होने की कामना करता हूं। एआईएफएफ और एएफसी उनका पूरा समर्थन करेगा।’