भारत ने इटली के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के तहत साथ चलने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी ने इस विषय पर वार्ता की।
बृहस्पतिवार को इटली की प्रधानमंत्री ज्यॉर्जिया मेलोनी के साथ होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वार्ता के बाद भारत और इटली अपने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के साथ आगे बढ़ाएंगे। प्रधानमंत्री मेलोनी ने पिछले साल प्रधानमंत्री की ज़िम्मेदारी संभाली है और वह अपनी पहली दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर भारत पहुंची हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री के साथ वार्ता के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सह-उत्पादन और सह-विकास के क्षेत्र में नए अवसर खुल रहे हैं, जो दोनों देशों के लिए लाभदायक हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री मेलोनी ने इटली हिंद-प्रशांत महासागर पहल में शामिल होने की बात भी कही। ये दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।
भारत और इटली ने रक्षा सहयोग पर नया अध्याय शुरू किया, संबंधों में रणनीतिक साझेदारी की घोषणा https://t.co/IJIm79A5CA pic.twitter.com/Ne4q7i0lmS
— NDTV India feed (@ndtvindiafeed) March 2, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इटली के साथ मिलकर भारत नियमित आधार पर दोनों देशों के सशस्त्र बलों के बीच संयुक्त अभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। दोनों देशों ने मानव तस्करी सहित अन्य समस्याओं का मुकाबला करने के लिए काम करने पर भी सहमति जताई।