इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने संकेत दिया है कि वह निकाह के मामले में ‘तीसरी बार में भाग्यशाली’ हो सकते हैं लेकिन इस संदर्भ में उनका पुराना रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। परिवार के एक मित्र की बेटी की शादी के लंदन में हुए समारोह में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान ने मेहमानों से कहा, ‘मैं निकाह को लेकर आपको सर्वश्रेष्ठ सलाह नहीं दे सकता क्योंकि मेरा रिकॉर्ड काफी अच्छा नहीं है। शायद तीसरी बार में भाग्यशाली रहूं।’ डॉन समाचार पत्र के अनुसार 64 साल के इमरान ने मंच पर नवविवाहितों को बधाई दी और अपने निकाह के मुद्दे पर कहा कि वह तीसरी बार में भाग्यशाली हो सकते हैं। imran khan
इमरान ने इससे पहले कहा था कि तीसरी बार निकाह के रास्ते खुले हैं। इमरान ने 1995 में जेमिमा गोल्डस्मिथ और 2015 में रेहान खान से निकाह किया था। इमरान ने कहा कि वह अपने इतिहास को देखते हुए निकाह को लेकर नवविवाहित जोड़े को सर्वश्रेष्ठ सलाह नहीं दे सकते लेकिन उन्होंने जोड़े को बधाई दी। इमरान ने साथ ही मजाकिया लहजे में कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि इस जोड़ी का निकाह उनकी तुलना में अधिक सफल रहेगा। पिछले कुछ समय से इमरान की तीसरी शादी को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि उन्होंने लंदन में निकाह कर लिया है लेकिन यह कयास गलत साबित हुए।
इमरान खान की तीसरी शादी वाली खबरें पहले भी आई थीं। पाकिस्तान में मीडिया की निगरानी करने वाली संस्था ने पूर्व क्रिकेटर एवं राजनेता इमरान खान की तीसरी शादी संबंधी गलत खबरों को प्रसारित करने के कारण 13 टीवी चैनलों पर 5 5 लाख रुपए का जुर्माना ठोका था। पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पीईएमआरए) ने इमरान खान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआइ) की ओर से की गई शिकायत के बाद 13 टीवी चैनलों पर जुर्माना लगाया था। अधिकारी ने बताया था, ‘हालांकि पीटीआइ ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी, लेकिन इसके बाद भी पीईएमआरए ने जुर्माना लगाने का निर्णय किया क्योंकि इस प्रकार की गलत खबरें नियामक की ओर से चैनल मालिकों को जारी टीवी चैनल लाइसेंस की भावना के खिलाफ हैं।