तेहरान। परमाणु समझौते (जेसीपीओए) को लागू करने को लेकर ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा के लिए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के निदेशक युकिया अमानो रविवार को तेहरान पहुंचेंगे। iaea chief
तेहरान की यात्रा के दौरान अमानो एटॉमिक एनर्जी ऑर्गनाइजेशन ऑफ ईरान (एईओआई) के प्रमुख अली अकबर सालेही तथा ईरान के कई अन्य अधिकारियों से मिलेंगे।
इस दौरान, अमानो प्रौद्योगिकी तथा सुरक्षा पहलुओं पर ईरान तथा आईएईए के बीच सहयोग के साथ ही जेसीपीओए के क्रियान्वयन की अवस्था पर भी चर्चा करेंगे।
ईरान तथा विश्व शक्तियों के बीच जुलाई 2015 में हुए परमाणु समझौते के बाद आईएईए प्रमुख की ईरान की यह दूसरी यात्रा होगी। यह समझौता जनवरी में लागू होगा।
ईरान के परमाणु मुद्दे पर तेहरान तथा विश्व के छह प्रमुख देशों (अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, रूस, फ्रांस तथा जर्मनी) के बीच हुए समझौते से ईरान पर लगी पाबंदियों से उसे राहत मिलेगी और उसके परमाणु कार्यक्रमों पर तमाम बंदिशें बढ़ जाएंगी।
परमाणु समझौता ईरान की परमाणु गतिविधियों को सीमित करता है और देश में मौजूद परमाणु संयंत्रों की नियमित तौर पर निगरानी की अनुमति देता है।
बदले में, अमेरिका तथा यूरोपीय संघ ईरान पर लगे परमाणु संबंधित पाबंदियों को निलंबित करेंगे।