अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने चुनाव प्रचार के सिलसिले में एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने उम्र बढ़ने को लेकर बनाए जा रहे मजाक पर हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया है।
अमरीकी मीडिया के मुताबिक, चुनाव प्रचार के लिए बनाए गए विज्ञापन वीडियो में 81 साल के जो बाइडेन आश्चर्यजनक तरीके से बेहद शांत और अपनी उम्र को लेकर आश्वस्त नजर आए। इस जवाब में उन्होंने कहा-”देखिए, मैं अभी भी युवा हूं, ऊर्जावान हूं और हैंडसम हूं।”
हालांकि, बाद में उन्होंने खुद कहा कि मैं यह सब क्यों कर रहा हूं, मैं जवान नहीं हूं और यह कोई रहस्य नहीं है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी उम्र के उपहास का जवाब देते हुए कहा- “अपने अनुभव के आधार पर, मैं किसी से भी बेहतर समझता हूं कि अमरीकी लोगों के कल्याण के लिए कैसे काम करना है और देश को कैसे चलाना है।”
अमरीकी राष्ट्रपति ने अपने मौजूदा प्रशासन के बारे में कहा कि उन्होंने कोरोना महामारी के संकट से मुकाबला किया, देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया, दवाओं की कीमतें कम कीं, खासकर बुजुर्गों के लिए इंसुलिन की कीमत 35 डॉलर प्रति माह तय की।
I'm not a young guy. That's no secret. But, here's the deal: I understand how to get things done for the American people.
Here’s the first ad of our spring media campaign. pic.twitter.com/SFvwMdgzwv
— Joe Biden (@JoeBiden) March 9, 2024
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रतिद्वंद्वी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने बुनियादी ढांचा कानून पारित करने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। मैंने यह किया और अब हम अमरीका का पुनर्निर्माण कर रहे हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने महिलाओं की पसंद की आजादी छीन ली है। ट्रंप का मानना था कि राष्ट्रपति पद का काम सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप की देखभाल करना है। मेरा मानना है कि राष्ट्रपति का काम अमरीकी लोगों के लिए लड़ना है और मैं वही कर रहा हूं।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- “मैंने इतिहास का सबसे बड़ा जलवायु परिवर्तन कानून पारित किया क्योंकि हमारा भविष्य इस पर निर्भर करता है।”
बताते चलें, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन को बूढ़ा, कमजोर और पद के लिए अयोग्य बताते हुए कहा कि जो बाइडेन “टर्मिनल डिरेंजमेंट सिंड्रोम” से पीड़ित हैं।