नई दिल्ली। भारत में 500 और 1000 रुपये के नोट बैन होने के बाद लोगों को कैश पाने में दिक्कत हो रही है। कई जगहों पर बैंकों और एटीएम के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं। ऐसे में एटीएम में पैसा जल्दी से खत्म हो जाता है। लोगों को यह भी पता नहीं चल पा रहा कि आसपास एटीएम कहां है और किस एटीएम में पैस है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए गूगल ने पहल की है। गूगल ने अपने सर्च इंजन के होमपेज google.co.in पर ही एक स्पेशल लिंक दिया है, जिसपर क्लिक करके आप अपने आसपास एटीएम ढूंढ सकते हैं।
मोबाइल और कंप्यूटर से कर सकते हैं एक्सेस
गूगल के इस लिंक को आप सर्च बार के ठीक नीचे देख सकते हैं। यह डेस्कटॉप और मोबाइल ब्राउजर्स से ऐक्सेस किया जा सकता है। जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक करते हैं, मैप खुलता है ATMs की लोकेशन मार्क कर दी जाती है। आप जिस किसी एटीएम पर जाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। इससे आपको पता चल जाएगा कि कितनी दूरी पर है और आपको वहां जाने में कितना समय लगेगा। Directions पर क्लिक करेंगे तो एटीएम तक जाने का रास्ता भी दिखेगा।
ऐसे हासिल करें एटीएम की जानकारी
अगर आपने डेस्कटॉप गूगल अकाउंट पर साइन इन किया है तो आपको Send to your phone का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करते ही लिस्ट आएगी कि आप इस जानकारी को किस डिवाइस पर भेजना चाहते हैं। ऐसा करते ही आपके फोन पर नोटिफिकेशन आएगी और आप उसे मैप्स में खोल सकते हैं।