संजय लीला भंसाली निर्मित आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फ़रवरी को रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म का अब तक का वर्ल्ड वाइड 108 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। इसने आठवें दिन 4.50 करोड़ की कमाई की।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन से ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। खास कर आलिया ने इस किरदार को बखूबी निभाकर अपना मुकाम बना लिया है।
बॉक्स ऑफिस इस बीच दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं। इसके बावजूद आलिया भट्टी की फिल्म ने आठवें दिन 4.50 करोड़ की कमाई की है। सिनेमाघरों में दि बैटमैन और अमिताभ बच्चन की झुंड दर्शकों को लुभा रही है। लेकिन आलिया की फिल्म का जादू बरकरार है।आने वाले हफ्तों में प्रभास की राधे श्याम भी रिलीज होने वाली है। इसके अगले हफ्ते ही अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म बच्चन पांडे भी रिलीज के लिए तैयार है।
#AliaBhatt's #GangubaiKathiawadi crosses Rs 100 crore milestone at the box office.https://t.co/SOg7MmWWjh
— Indian Express Entertainment (@ieEntertainment) March 5, 2022
आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हुसैन जैदी की किताब ‘माफिया क्वींस ऑफ मुंबई’ पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट ने गंगूबाई की भूमिका अदा की है। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने फिल्म में कैमियो किया है इसके अलावा जिम सर्भ, विजय राज और हुमा कुरैशी ने भी महत्वपूर्ण किरदार अदा किया है।