आज से महाराष्ट्र के पुणे शहर में जी20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप यानी डीईडब्ल्यूजी की तीसरी बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में साइबर सुरक्षा और डिजिटल इकोनॉमी के अलावा डिजिटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर पर चर्चा होगी। इस आयोजन में ‘द ग्लोबल डीपीआई समिट’ तथा ‘ग्लोबल डीपीआई प्रदर्शनी’ का भी उद्घाटन किया जाएगा।
बैठक के दूसरे तथा तीसरे दिन जी20 के सदस्य सहित अन्य अतिथि देश और अंतरराष्ट्रीय संगठन ‘डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर’, ‘साइबर सिक्योरिटी’ और ‘डिजिटल स्किलिंग’ जैसे प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर व्यापक चर्चा करेंगे।
डीईडब्ल्यूजी की इस बैठक में साइबर क्राइम और डिजिटल इकोनॉमी पर चर्चा होगी। इस शिखर सम्मेलन में 150 विदेशी प्रतिनिधियों सहित तक़रीबन 300 वरिष्ठ प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।
इस शिखर सम्मेलन में 150 विदेशी प्रतिनिधियों के साथ तक़रीबन 300 वरिष्ठ प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। इसमें 46 देशों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं। सम्मलेन में खाड़ी देश अपने मंत्री स्तर पर भाग लेंगे जबकि 47 ग्लोबल डिजिटल लीडर्स समिट में शरीक हो रहे हैं।
शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में वर्ल्ड बैंक, यूनेस्को, यूएनडीपी, डब्ल्यूईएफ, आईटीयू, एडीबी, आईसीआरआईएसएटी, यूएनसीडीएफ, एशिया पीकेआई कंसोर्टियम, बीएमजीएफ सहित ओईसीडी हिस्सा ले रहे हैं।
At #AAI's #Pune @aaipunairport, delegates of the #G20 'Third Meeting of Digital Economy Working Group' were welcomed. The meeting will be held from 12th to 14th of June in the city. All delegates were overwhelmed by the warm cultural reception they received. @IndiaG20 pic.twitter.com/p3sOq7FYDK
— Airports Authority of India (@AAI_Official) June 11, 2023
इस सम्मेलन में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिसमे डिजिटल ट्रेसिंग, डिजीलॉकर, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ई-राष्ट्रीय कृषि बाजार, तेज भुगतान सहित नए युग के शासन के लिए एकीकृत मोबाइल ऐप और डिजिटल इंडिया जर्नी के गैमिफिकेशन पर 14 अनुभव क्षेत्र शामिल हैं।
इस बैठक में भारत में गैमिफिकेशन के साथ अन्य अनुभव क्षेत्रों को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। उद्घाटन सत्र में कुछ इच्छुक देशों के अलावा इंडिया स्टैक साझा करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी होंगे।