लोकसभा चुनाव की सरगर्मियाँ शुरू हो गई हैं। । पहले चरण की सीटों के नामांकन की भी प्रक्रिया का आज से आग़ाज़ हो रहा है। इसके साथ ही देश में पहले चरण के लिए 112 लोकसभा सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी।
पश्चिम उत्तर प्रदेश की आठ सीटों का मतदान पहले चरण में होना है। इसके लिए चुनाव की अधिसूचना बुधवार 20 मार्च को जारी होगी। उम्मीदवारों के नामांकन 27 मार्च तक होंगे।
देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के उन 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई, जहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। #LokSabhaElections2024 https://t.co/ZPKsBf0Wv3
— Navjivan (@navjivanindia) March 20, 2024
सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। पश्चिम उत्तर प्रदेश की जिन आठ सीटों के लिए चुनाव की अधिसूचना आज जारी होगी उनमे सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, (एससी) नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, व पीलीभीत के नाम हैं।
आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन भी शुरू हो जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी और 28 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी का अंतिम दिन 30 मार्च है। इन उम्मीदवारों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में इस समय 15.34 करोड़ मतदाता हैं। इनमें पुरुषों की संख्या 8.17 करोड़ जबकि महिलाओं की संख्या 7.17 करोड़ है। प्रदेश में 6,638 ट्रांसजेंडर मतदाता तथा 12.51 लाख से अधिक दिव्यांग मतदाता भी शामिल हैं।