नई दिल्ली। आने वाले दिनों में फीचर फोन मंहगे होने की आशंका जतायी जा रही है। इसके पीछे वजह है चीन से कुछ अहम पार्ट्स की सप्लाई का घट जाना। जिसकी वजह से फीचर फोन की कीमतों में 5 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी हो सकती है। मोबाइल फोन इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते चीन में कुछ फैक्ट्रियां बंद हुई हैं। जिसका असर इस व्यवसाय पर पड़ रहा है। कुछ पार्ट्स की सप्लाई घटी है। मोबाइल फोन इंडस्ट्री बॉडी इंडियन सेल्युलर असोसिएशन (ICA) को उम्मीद है कि डिस्प्ले और बैटरी जैसे पार्ट्स की कीमतों में 3 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी की वजह से फीचर फोन की कीमतों पर असर पड़ेगा। डिस्प्ले और बैटरी, फीचर फोन के दो सबसे अहम पार्ट्स होते हैं।
चीन में कुछ ग्लास फैक्टरी बंद होने के बाद एलसीडी स्क्रीन्स की कीमत दोगुनी हो गई है। जिससे मैटीरियल उपलब्ध नहीं होने की वजह से मार्केट पर काफी असर पड़ा है। इंडस्ट्री से मिलने वाले आंकड़ों के मुताबिक, देश में स्मार्टफोन की शिपमेंट बढ़ने के बावजूद करीब 60 फीसदी मोबाइल सब्सक्राइबर्स अभी भी फीचर फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ट्राई के मुताबिक, अप्रैल 2016 तक मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या 82.6 करोड़ थी। भारत में फीचर फोन की कीमत 500 रुपये से शुरू होती है और 4,000 रुपये तक जाती है।
भारत में अभी भी फीचर फोन का मार्केट काफी बड़ा है। अगर चीन से पार्ट्स की सप्लाई ठीक नहीं होती तो मार्जिन घटकर जीरो या नेगेटिव हो सकता है। साथ ही साथ कीमतों पर भी इसका असर पड़ सकता है। इससे हैंडसेट के दाम में कम से कम 3 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। आईसीए से जु़ड़े जिम्मेदारों के एलसीडी की कीमतों में 5 से 8 फीसदी, बैटरी के दाम में 2 से 3 फीसदी और मेमोरी कार्ड का प्राइस 2 से 3 फीसदी तक बढ़ चुका है।