बीजिंग 18 सितंबर : एयर फ्रांस के एएफ-393 विमान को शनिवार तड़के यहां हवाई अड्डे पर उस समय आपात स्थिति में उतार लिया गया , जब उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही उसमें आग लग गयी।
बीजिंग डेली अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक विमान ने आज तड़के बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और इसके तुरंत बाद विमान के पिछले हिस्से में धमाका हुआ , जिसके बाद काला धुआं निकलने लगा। घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।