जार्डन में शुरू होने वाले अमरीका विरोधी प्रदर्शनों में लगातार तेज़ी आ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह मिलियन मार्च निकालेंगे जबकि राजधानी अम्मान में अमरीकी दूतावास के सामने स्थायी शिविर स्थापित करके लंबा धर्ना देंगे।
जार्डन सरकार ने यह इशारा दिया था कि वह प्रदर्शनों को कम करके अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कूटनैतिक प्रयासों के माध्यम से बैतुल मुक़द्दस का मामला हल करने का प्रयास करेगी लेकिन जार्डन के अनेक संगठनों और दलों का कहना है कि जब तक अमरीका अपना फ़ैसला वापस नहीं ले लेता उस समय तक विरोध जारी रहेगा।