लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। चुनाव आयोग ने इन चुनावों का आंकड़ा साझा किया है।
देश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे का 26 अप्रैल को हुआ। दूसरे चरण का मतदान संपन्न होने के करीब 4 दिन बाद अब चुनाव आयोग ने दोनों फेज के चुनाव में वोटिंग का डाटा शेयर किया है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी में वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी देखी गई है। इससे मिली जानकारी के मुताबिक़ लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 66.14 प्रतिशत और दूसरे चरण में 66.71 प्रतिशत मतदान हुआ है।
ECI publishes Voter turnout data for Phase 1 and Phase 2 ; Voter turnout of 66.14% in phase 1 and 66.71% in phase 2
#GeneralElections2024
Details : https://t.co/LGjSN50Ebn— Spokesperson ECI (@SpokespersonECI) April 30, 2024
आयोग ने जानकारी दी है कि पहले चरण में 102 सीट के लिए हुए मतदान में 66.22 प्रतिशत पुरुष और 66.07 महिला मतदाताओं ने वोटिंग की है।
दूसरे चरण की बात करें तो 88 सीट के लिए 66.99 पुरुष मतदाताओं ने तथा 66.42 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोटिंग की।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान के बाद साझा किए गए डाटा में कुल 60.03 फीसदी मतदान दिखाया गया था।
आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के शुरुआती आंकड़ों करीब 61 फीसदी (60.96 फीसदी) मतदान हुआ था।
बताते चलें कि आखिरी अपडेट आने तक इस आंकड़े में बढ़ोतरी की भी संभावना जताई जा रही थी।
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में कुल 94 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। इन सभी सीटों के लिए चुनाव परिणाम आयोग द्वारा एक साथ 4 जून को जारी किए जाएंगे।