जकार्ता, 12 अप्रैल : इंडोनेशिया के जावा प्रांत में आये 6.1 तीव्रता वाले भूकंप से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 39 लोग घायल हो गए है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता रादित्य जाति ने बताया कि रविवार को आए इस तेज भूकंप से लुमाजंग, मलंग, ब्लिटर, जेम्ब, ट्रेंग्लेक और ब्लिटर सहित कई जिलों में 1,189 घर क्षतिग्रस्त हो गए है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज की गई है।
At least seven killed in earthquake off Indonesia’s Java island https://t.co/G4DYCNKJss pic.twitter.com/JZAOASQjKs
— Al Jazeera English (@AJEnglish) April 10, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सैकड़ों सार्वजनिक भवनों जैसे स्वास्थ्य केंद्रों, शिक्षा सुविधाओं, पूजा स्थलों और कार्यालय भवनों को भी नुकसान पहुंचा।
प्रांतीय प्रशासन ने राहत शिविर स्थापित किए है और प्रभावितों को चावल, फास्ट फूड और नूडल्स के साथ-साथ कंबल और तिरपाल भी वितरित किए गए हैं।