श्रीनगर 18 फरवरी : लद्दाख में पिछले 48 घंटों के दौरान दूसरी बार गुरुवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये।
मौसम विभाग के मुताबिक आज सुबह 07.39 बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 36.62 उत्तरी अक्षांश और 74.56 पूर्वी देशांतर तथा जमीन की सतह से 200 किलोमीटर की गहराई में रहा।
भूकंप के से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्टें नहीं है। इससे पहले लद्दाख में मंगलवार की शाम को 3.5 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।