नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे का असर भारतीय ड्राई फ्रूट्स पर नज़र आने लगा है। काजू, बादाम किशमिश और अंजीर की कीमतें यहां तेजी से बढ़ती दिख रही हैं इतने कम वक़्त में बादाम की कीमत में 100 से 150 रुपये प्रति किलो और मुनक्का की कीमत में भी 100 रुपये से ज्यादा की वृद्धि हुई है।
करीब एक महीने से यहाँ से सामान आना बंद है। अफगानिस्तान से आने वाले सामान की सप्लाई रुक जाने से इन सामानों के दाम बढे हैं। काबुल से भारत के बाजारों नें सामान नहीं आ रहा है। इस कारण आने वाले दिनों में ड्राई फ्रूट्स और महंगे हो सकते हैं। हालांकि दुकानदार अभी स्टॉक के पुराने माल को ही बाजार में बेच रहे हैं लेकिन त्योहार में इसकी मांग बढ़ेगी जिससे इन मेवों के और भी महंगा होने के आसार हैं। पर्यटकों भी मेवे के दाम बढ़ने से मायूस हैं। जम्मू कश्मीर इसका बड़ा बाजार है मगर सप्लाई बंद होने से अब यहां भी रेट बढ़ गए हैं।