वॉशिंगटन। यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी वोटर्स को लुभाने के लिए मोदी के नारे की तर्ज पर ‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’ कैंपेन चलाया है। ट्रम्प का यह एड वायरल हो रहा है। इसमें सबसे पहले भारतीयों को दिवाली की शुभकामनाएं दी गई हैं। कैम्पेन को रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन नाम के एक संगठन ने तैयार किया है। बता दें कि यूएस में भारतीय-अमेरिकी वोटर्स की संख्या 40 लाख है। donald trumps
ट्रम्प के इस वीडियो में सबसे पहले दिवाली की शुभकामनाएं दी जाती हैं। इसके बाद कुछ दिन पहले न्यूजर्सी में इंडियन कम्युनिटी के एक प्रोग्राम में उन्हें दीया जलाते दिखाया जाता है। इसके बाद ट्रम्प कहते हैं कि अगर प्रेसिडेंट बना तो भारतीय और हिंदू कम्युनिटी का व्हाइट हाउस से करीबी नाता होगा। इसके बाद वे मुंबई आतंकी हमले का जिक्र करते हैं।
फिर ट्रम्प को मोदी के बारे में यह कहते दिखाया गया है कि वे मोदी के साथ काम करना चाहेंगे। इसके ठीक बाद ट्रम्प को ‘अबकी बार, ट्रम्प सरकार’ कहते दिखाया गया है। इसके बाद ‘ग्रेट फॉर अमेरिका, ग्रेट फॉर यूएस-इंडिया रिलेशनशिप’ की टैगलाइन आ जाती है। यह एड करीब 28 मिनट का है। इसे रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन ने बनाया है। इस एड को रिपब्लिकन हिंदू कोएलिशन’ संगठन ने बनाया है। इसी ने कुछ दिन पहले न्यूजर्सी में भारतीय-अमेरिकियों के लिए एक प्रोग्राम किया था। इसमें डोनाल्ड ट्रंप को बुलाया गया था।
ये पहली बार है कि जब ट्रम्प ने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान किसी भारतीय-अमेरिकी इवेंट में हिस्सा लिया। भारतीय-अमेरिकियों के इस प्रोग्राम में ट्रम्प ने मोदी की तारीफ की थी। ट्रम्प ने कहा था, ‘अगर मैं प्रेसिडेंट चुना गया तो भारत-अमेरिका गहरे दोस्त होंगे और दोनों का बेहतर भविष्य होगा। नरेंद्र मोदी एनर्जेटिक हैं। वे ग्रोथ लाने वाले लीडर हैं। उनके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।’ “भारत में दुनिया की सबसे बड़ी डेमोक्रेसी है। वह अमेरिका का पुराना सहयोगी रहा है। ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के तहत दोनों देशों के रिलेशन और बेहतर होंगे। दोनों देश एक-दूसरे के करीबी दोस्त होंगे। हम भारत से खासा बिजनेस करने जा रहे हैं। भारत-अमेरिका साथ में बेहतर भविष्य होगा।”
# donald trumps