आर्य नगर : उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव जैसे-जैसे संपन्न होते जा रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं का एक-दीसरे पर राजनैतिक हमला भी तेज होता जा रहा है। Dimple
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पत्नी और कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि उनके पति और राज्य के मौजूदा मुखिया अखिलेश यादव काम की बात करते हैं न कि मन की बात।
डिम्पल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो पर प्रसारित होने वाले मासिक कार्यक्रम मन की बात पर चुटकी लेते हुए कहा,
“अखिलेश यादव मन की बात नहीं करते बल्कि काम की बात करते हैं।”
उन्होंने कहा कि लोगों को फिर से वोट देकर राज्य में अखिलेश यादव की सरकार बनानी चाहिए। ताकि राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर रह सके।
आर्य नगर विधान सभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए डिम्पल ने बसपा और भाजपा को एक जैसा बताते हुए कहा, “जब राज्य में मायावती की अगुवाई में बसपा की सरकार थी तब उन्होंने सिर्फ पार्कों में हाथियों को खड़ा करने का काम किया और केन्द्र में मोदी जी की सरकार बनने पर उन्होंने नोटबंदी कर लोगों को बैंकों के आगे लाइन में खड़ा कर दिया।”
डिम्पल ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में लोगों को बहुत कुछ मिला। उन्होंने दावा किया कि अखिलेश सरकार ने साल 2012 के चुनावों के दौरान जारी समाजवादी पार्टी घोषणा पत्र के हरेक वादे को पूरा किया है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी गुरुवार (16 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह रेडियो पर ‘मन की बात’ करने के बजाय नोटबंदी के कारण आम लोगों को हुई दुश्वारियों पर ध्यान दें।
राहुल ने लहर पुर में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मन की बात करने के बजाय नोटबंदी के जनविरोधी फैसले से गरीबों को हुए नुकसान का हाल लेने पर ध्यान देना चाहिये।
मोदी सिर्फ मन की बात कर रहे हैं, काम की नहीं। मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ अभियान पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हम लोग आज जो मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं वह चीन में बना है और भारतीय मुद्रा उस देश में जा रही है। हम चाहते हैं कि हम अपना बनाया हुआ माल चीन में बेचें।