एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। दीपिका का इरादा था कि मौके पर अपनी फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगी और इसी दौरान मीडिया के साथ ग्रैंड अंदाज में सेलिब्रेट भी करेंगी। इसके लिए अलीबाग लोकेशन फाइनल की गई थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों ने इस प्लान को रद्द कर दिया गया। फ़िलहाल दीपिका अब रणवीर सिंह के साथ सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव रवाना हो गई हैं।
फिल्म ‘गहराइयां की तो उसमें अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं। हुआ ये कि फिल्म की टीम के कई लोग पॉजिटिव हैं जिसमें कई सारे असिस्टेंट डायरेक्टर भी शामिल हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर फिल्म से जुड़ी सभी प्रमोशनल एक्टिविटी को रद्द कर दिया गया।
https://www.instagram.com/p/CXqnbCVAngz/
इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी अहम भूमिकाओं में हैं। दीपिका के आगामी प्रोजेक्ट्स में वो सिद्धांत आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आएंगी जहां वो पहली बार ऋतिक रोशन के साथ काम करती दिखेंगी।