इस्लामाबाद,09 जून : पाकिस्तान के घोटकी में साेमवार को हुई ट्रेन दुर्घटना में आज कुछ और शव बरामद होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 65 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
समाचार पत्र डान ने घोटकी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उमर तुफैल ने बताया कि आज इंजन वाली बोगी से 10 से 12 शव बरामद हुए हैं और उनकी पहचान एक समूह के तौर पर हुई है जो एक वैवाहिक पार्टी के साथ जा रहे थे।
सोमवार को रैती तथा दाहारकी रेलवे स्टेशनों के बीच यह दुर्घटना हुई थी जिसमें मिल्लत एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गई थी और इसके बाद वहां से गुजरने वाली सर सैयद एक्सप्रेस इससे टकरा गई थी।
सुक्कुर में इधी केन्द्र के सदस्यों ने आशंका जताई है कि अभी विभिन्न अस्पतालों में घायलों का उपचार जारी है और इनमें से कईं की हालत गंभीर हैं और इसी वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
गाैरतलब है कि सोमवार को रैती तथा दाहारकी रेलवे स्टेशनों के बीच यह दुर्घटना हुई थी जिसमें मिल्लत एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गई थी और इसके बाद वहां से गुजरने वाली सर सैयद एक्सप्रेस इससे टकरा गई थी।