रोम, 07 दिसंबर : इटली में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से 564 मरीजों की मौत के मामले सामने आये हैं। इन मौतों के साथ ही यहाँ मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 60,000 के पार पहुंच गया है।
यह जानकारी इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना वाइरस के कारण इस महामारी से अब तक 60,078 लोगों की जान जा चुकी है। इस दौरान यहां कोरोना संक्रमण के 18,887 मामले दर्ज किए गए। इटली में कोरोना से अब तक प्रभावित होने वालों की संख्या 17,28,878 पहुँच चुकी हैं, जिनमें से लगभग 9,13,500 लोगों ने इस जानलेवा वाइरस को मात दी है।