लखनऊ: अखिलेश सरकार में बने ‘साइकिल ट्रैक’ पर चढ़ा भगवा रंग लखनऊ में साइकिल ट्रक पर चढ़ा भगवा रंग.
यूपी में पिछले कुछ महीनों से हर जगह भगवा रंग का बोलबाला है. लखनऊ में सीएम ऑफिस को भगावकरण करने के बाद अब अखिलेश सरकार में बने लखनऊ के डिवाइडर, साइकिल ट्रैक और पार्क पर भी भगवा रंग चढ़ गया है.
लखनऊ के गोमती नगर में निगम ने साइकिल ट्रैक के किनारे लगे डिवाइडर पर भगवा रंग की पुताई करवा दी गई है. इससे पहले इस पर काले-पीले रंग की पुताई हो रखी थी. यूपी में भगवा रंग की पुताई के लिए निगम की ओर से एजेंसियों को लाखों के टेंडर दिए गए हैं.
सरकार के 100 दिन पूरा होने के मौके पर योगी बनारस पहुंचे तो उनके लिए सर्किट हाउस भी केसरिया हो गया. शिक्षकों के विरोध के बावजूद पीलीभीत में 100 से ज्यादा स्कूलों को भगवा रंग में रंगा गया. राज्य में बस और ई रिक्शा पर भी भगवा रंग चढ़कर बोल रहा है.
बता दें, कि यूपी सरकार राज्य में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए 21-22 फरवरी को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन कर रही है. माना जा रहा है कि इसी वजह से लखनऊ में जगह-जगह भगवाकरण किया जा रहा है.
प्रदेश में पिछले दिनों राज्य हज समिति की दीवारों पर भी भगवा रंग चढ़ा गया था. बीते 5 जनवरी को इसे भगवा रंग में रंगा गया था. इससे पहले इसकी दीवारों पर सफेद और हरा रंग हुआ करता था.