ओमिक्रोन के विस्तार को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल फरवरी से शुरू होने वाली फ्रैंचाइजी लीग एमएसएल को रद्द करने का एलान किया है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ये फैसला 26 दिसंबर से शुरू होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज से पहले लिया है। हालांकि इस सीरीज पर अभी कोई खतरा नहीं है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से दक्षिण अफ्रीका में ट्रेवल करने से कई देशों ने अपने नागरिकों को मना कर दिया है। एमएसएल भी इंडियम प्रीमियर लीग की तरह ही एक फ्रैंचाइजी क्रिकेट लीग है, जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेते हैं।