लखनऊ, 14 मार्च : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अब छह दिन कोरोना के टीके लगाये जायेंगे।
आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि एक ओर प्रदेश में तेजी से कोरोना की जांच की जा रहीं हैं वहीं दूसरी ओर टीकाकरण अभियान के तहत प्रदेश में युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। प्रदेश में टीकाकरण अभियान को रफ्तार देते हुए व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सुनिश्चित सेवाएं देने के लिए अब प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी छह दिन कोविड टीकाकरण किया जाएगा।
प्रदेश के सभी राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में सोमवार से शनिवार तक टीकाकरण किया जाएगा।
उन्होने बताया कि कोविड प्रबंधन के कारण ही आज उत्तर प्रदेश कोरोना टीकाकरण व जांच में देश में नंबर वन है। प्रदेश में अब तक 3,27,57,452 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है। रोजना डेढ़ लाख से अधिक कोरोना की जांच प्रदेश में की जा रहीं हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित महज 178 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 5,94,693 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।